Friday, May 8, 2020

शादी के लिए लड़का एवम लड़की के राजी हो जाने पर शादी की तैयारी का टेंशन सर पर आ जाता हैं नीचे शुरू से आखरी तक कैसे शादी की तैयारी करना चाहिए उसके विषय में जरुरी पॉइंट लिखे गये हैं जो दोनों पक्षो पर लागु किये जा सकते हैं |

  • शादी की तारीख तय करे (Shaadi Date):
  1. अगर आपके घर में शादी मुहूर्त के हिसाब से होती हैं तो सबसे पहले अपने पंडित को बुलाकर शादी की तारीख तय करें |
  2. अगर आप मुहूर्त में विश्वास नहीं करते हैं तो अपनी सौहालियत के मुताबिक तारीख तय करें |
  • वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें (Shadi Venue):
शादी की तारीख तय होते ही कितने दिन का फंक्शन होना हैं, उस हिसाब से जल्द से जल्द एक अच्छा वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें | इसमें देरी ना करें वरना मन मुताबिक जगह ना मिलने से शादी की हर तैयारी फीकी सी लगती हैं |